आप ने लखनऊ के महापौर पर लगाए गंभीर आरोप

आप लखनऊ । आम आदमी पार्टी (आप) ने लखनऊ के महापौर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आप पार्टी का कहना है कि नगर निगम एक ओर घाटे का ढिंढोरा पीट रहा है, वहीं दूसरी तरफ डिफाल्टर साबित हो रही मेसर्स ज्योति एन्विरोटेक कंपनी को करोड़ों रुपये का भुगतान किया जा रहा है। पार्टी के जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने महापौर दिनेश शर्मा को पत्र लिखकर कहा कि पिछले कई समय से ज्योति एन्विरोटेक नगर निगम से एग्रीमेंट में डिफाल्टर साबित हो रही है, बावजूद इसके कंपनी को हर महीने करोड़ों रुपये का भुगतान किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे को सौंपी कैदियों की सूची

बैलेंसशीट नगर निगम की वेबसाइट पर दशार्यी गई

महेश्वरी ने कहा कि नगर निगम अभी तक सिर्फ वित्तीय वर्ष 2011-2012 तक की ही बैलेंसशीट तैयार कर पाया है, जबकि वित्तीय वर्ष 2010-2011 तक ही बैलेंसशीट नगर निगम की वेबसाइट पर दशार्यी गई है।

यह भी पढ़े : पाकिस्तान का सबसे बड़ा झूठ आया सामने, वीडियो वायरल
उन्होंने मेयर से सवाल पूछा कि ऐसी क्या मजबूरी है जो वित्तीय वर्ष 2011-2012 के बाद से बैलेंसशीट तैयार नहीं कर पा रहे हैं? उन्होंने कहा कि नगर निगम से पिछले 10 सालों की ऑडिटेड बैलेंसशीट आरटीआई के माध्यम से मांगी है, जिसका जवाब नगर निगम द्वारा नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में बिना बैलेंसशीट बनाए नगर निगम घाटे का ढोल पीटना बंद करे।

LIVE TV