आतंकवाद से निपटने के लिए इन देशों ने मिलाया हाथ

काबुल। पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान ने शनिवार को यहां दूसरी त्रिपक्षीय मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान आतंकवाद के खिलाफ सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनके चीनी व अफगान समकक्षों वांग यी और सलाहुद्दीन रब्बानी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। दस्तावेज पर हस्ताक्षर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की मौजूदगी में हुई।

त्रिपक्षीय वार्ता में रब्बानी ने कहा कि आतंकवाद की सामूहिक चुनौती से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की इच्छा रखते हैं।” उन्होंने चीन के ‘वन बेल्ट वन रोड’ पहल की भी सराहना की।

समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कुरैशी ने क्षेत्र से आतंकवाद खत्म करने के लिए संयुक्त रणनीति की मांग की।

मंत्री ने कहा, “हम सभी अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता चाहते हैं।”

मोरिन्हो विश्व के सबसे सफल प्रशिक्षकों में से एक हैं : क्लॉप

अफगानिस्तान और पाकिस्तान को ‘चीन का मित्र’ बताते हुए वांग ने कहा कि चीन “इन दोनों देशों के बीच विश्वास और भरोसा कायम करने के लिए हर संभव सहयोग करेगा।”

तबरेज शम्सी ने मैदान पर कर दिखाया ऐसा जादू, जिससे सब रह गए हैरान…

उन्होंेने कहा कि चीन पेशावर, काबुल और कंधार के बीच रेल लाइन समेत कनेक्टिविटी परियोजनाओं की स्थापना में भी सहयोग करेगा और उनका देश अफगानिस्तान को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का हिस्सा बनाने का इच्छुक है।

LIVE TV