आज है प्रदोष व्रत, पूजा के समय करे ये प्रसन्न होंगे महादेव

आज प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इस व्रत के पुण्य प्रताप से व्यक्ति के समस्त पाप और दोष दूर हो जाते हैं। हिंदी पंचांग के अनुसार, त्रयोदशी की तिथि 3 जुलाई को दिन में 1 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी, अतः साधक आज के दिन प्रदोष काल में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर सकते हैं।

किसी कारणवश यदि पूजा में कमी रह जाती है तो धार्मिक मान्यता है कि उस देव की आरती करने पूजा पूर्ण मानी जाती है। अतः आज के दिन प्रदोष व्रत पूजा के अंत में व्रत लाभ और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भगवान शिव की आरती जरूर करें।

इस आरती के बाद भगवान शिव और माता पार्वती से परिवार के कल्याण की कामना करें और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें। ऐसा कहा जाता है कि आरती करने से नकरात्मक शक्तियों का समूल नाश हो जाता है। 

LIVE TV