आज का पंचांग, आप का दिन मंगलमय हो, दिनांक -22 अक्टूबर, 2016, दिन- शनिवार

हिंदू धर्म में शनिवार को सूर्यपुत्र शनिदेव की पूजा की जाती है। शास्त्रों में शनिदेव को भाग्य संवारने वाला माना गया है। शनि की शांति के ऎसे कई उपाय हैं जिनके द्वारा मनुष्य के सारे कष्ट दूर होते हैं।

भिखारियों को काले उड़द का दान करें। जल में काले उड़द को प्रवाहित करें। शनिवार की रात में रक्त चन्दन से अनार की कलम से ‘ऊं ह्वीं’ को भोजपत्र पर लिख कर नित्य पूजा करने से अपार विद्या, बुद्धि की प्राप्ति होती है। शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिडिया को दाने डालने से जीवन की रूकावटें दूर होती हैं। शनिवार को सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है

आज का पंचांग

 विक्रम संवत्  2073

वार  शनिवार

संवत्सर  सौम्य

शक  1938

आयन  दक्षिणायन

ऋतु  शरद

मास  अश्विन

पक्ष  कृष्‍ण

तिथि  सप्तमी

नक्षत्र  आर्द्रा

योग सिद्ध

दिशाशूल- शनिवार को पूर्व दिशा और ईशानकोण का दिशाशूल होता है यदि यात्रा अत्यन्त आवश्यक हो तो तिल का सेवनकर प्रस्थान करें।

राहुकाल (अशुभ)  सुबह 09:20 बजे से 10:46 बजे तक।

सूर्योदय  प्रातः 06:26।

सूर्यास्त  सायं 05:55।

LIVE TV