आज का इतिहास : भारत में हिन्‍दी दिवस मनाने का दिन

आज का इतिहास14 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

2000 – प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अमेरिकी सीनेट के दोनों सदनों की सुयंक्त बैठक को सम्बोधित किया, ओलम्पिक मशाल सिडनी पहुँची।

2003 – गुयाना-बिसाउ में सेना ने राष्ट्रपति कुंबा माला सरकार का तख्ता पलटा।

2006 – परमाणु ऊर्जा में सहयोग बढ़ाने पर इब्सा में सहमति। तिब्बत के आध्यात्मिक निर्वासित नेता दलाई लामा को संयुक्त राज्य अमरीका के सर्वोच्च न्यायालय सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा। विश्व के सबसे बुजुर्ग जयपुर के निवासी 137 वर्षीय हबीब मियां अस्पताल में भर्ती।

2007 – जापान ने तानेगाशिया स्‍थित प्रेक्षेपण केन्‍द्र से पहला चन्‍द्र उपग्रह एच-2ए प्रक्षेपित किया।

2009 – भारत ने श्रीलंका को 46 रनों से हराकर त्रिकोणीय सीरीज का कॉम्पैक कप जीता। भारत में लिएण्डर पेस व चेकगणराज्य के लुकास ड्लोही ने महेश भूपति और मार्क नोल्स की जोड़ी को हराकर यू. एस. ओपन के पुरुष युगल का ख़िताब जीता।

विलियं वेंटिक, भारत में पहला गवर्नर जनरल बनकर आया।

14 सितंबर को जन्मे व्यक्ति

1914 – गोपालदास परमानंद सिप्पी जिन्हें जीपी-सिपी के नाम से भी जाना जाता है, इन्होंने फ़िल्में निर्देशित की।

1930 – राजकुमार कोहली, फ़िल्मों के निर्माता।

1932 – दुर्गा भाभी, प्रसिद्ध भारतीय स्वाधीनता सेनानी और क्रांतिकारी।

1963 – रॉबिन सिंह, भारतीय क्रिकेटर

1921 – मोहन थपलियाल, कथाकर

14 सितंबर को हुए निधन

1947 – कविवर चन्द्र कुंवर बर्त्वाल हिंदी के कालिदास रूप में प्रसिद्ध ।

2008 – राल्फ रसेल, मिर्ज़ा ग़ालिब के प्रख्यात विशेषज्ञ एवं उर्दू के विद्वान।

1992 – चंद्रसिंह बिरकाली – आधुनिक राजस्थान के सर्वाधिक प्रसिद्ध प्रकृति प्रेमी कवि

1971 – ताराशंकर बंद्योपाध्याय, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध बांग्ला साहित्यकार

14 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

हिन्दी दिवस

विश्व बन्धुत्व एवं क्षमा याचना दिवस

राष्ट्रीय हिन्दी दिवस (सप्ताह) की शुरुआत

LIVE TV