आज का इतिहास : कार्ल बेंज ने पेटेंट करवाई अपनी पहली कार

आज का इतिहासकार का अविष्कार करने वाले कार्ल बेंज ने अपनी पहली कार का पेटेंट 1886 में करवाया था. लेकिन इस कार को लंबी दूरी तक अकेले चलाने का श्रेय उनकी पत्नी को जाता है. आज ही के दिन उन्होंने इस कार से 104 किलोमीटर का सफ़र किया.

आज का इतिहास

1882: जापान में मार्शल ला लगाया गया.

1888: कार का अविष्कार करने वाले कार्ल बेंज ने अपनी पहली कार का पेटेंट 1886 में करवाया था.

1905: रूस और जापान के शांति वार्ताकारों के बीच पहली बैठक अमेरिका के राष्ट्रपति रुजवेल्ट के न्यूयॉर्क स्थित घर पर हुई.

1921: अमेरिका और जर्मनी ने बर्लिन शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.

1926: फ्रांस और जर्मनी के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.

1945: अमरीकी हवाई जहाज ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया था.

1949: इक्वाडोर की राजधानी क्विटो में आये 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप से छह हजार लोगों की मौत.

1961: यूरी गैगेरीन के ऐतिहासिक उपक्रम के चार महीने के बाद सोवियत संघ ने अपने दूसरे अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में उतारा था. 25 साल के मेजर टिटोव ने अपने वोस्तोक-2 अंतरिक्ष विमान में पूरा दिन बिताया.

1991: न्यायमूर्ति लीला सेठ दिल्‍ली हाईकोट में जज बनने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

 

 

LIVE TV