आचार संहिता में खत्म नेताओं का रौब

आचार संहिताअलीगढ़ : विधानसभा चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो सकें इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है.  पुलिस ने ये पाठ केवल आम नागरिकों को ही नहीं पढ़ाया बल्कि नेताओं को भी नसीहत दी. राजनेताओं की गाड़ियों से आचार संहिता के पालन के सिलसिले में जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया गया. काली फिल्म, झंडे और हूटर उतरवाए गये और चालान भी किये.

धारा 144 का उल्लंघन न हो इसके लिए सीओ प्रथम राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सासनीगेट चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान छर्रा से सपा विधायक राकेश सिंह की गाड़ी से काली फिल्म भी उतरवाई गयी. पूर्व ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेत्री शशि सिंह की गाड़ी की चेकिंग की गयी. एक अन्य भाजपा नेता की गाड़ी से झंडा उतरवाया. वहीँ दूसरी ओर मडलास टोल पर सीओ इगलास वाहन चेकिंग में व्यस्त थे और सिविल लाइन्स में सीओ राजीव सिंह ने मोर्चा संभाल रखा था.

सीआरपीएफ जवानों का फ्लैग मार्च

सर्किल में सीओ अमित कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. गांधीपार्क क्षेत्र में नौरंगाबाद और जीटी रोड के साथ साथ अन्य इलाकों में भी पुलिस अफसर व जवानों ने भ्रमण किया. लोगों से शांति व सुरक्षा की अपील की. फ्लैग मार्च के दौरान दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटवाने के साथ ही दुकानदारों को भी कड़ी हिदायत दी।

जिलेभर में चले चेकिंग अभियान में पुलिस ने 131 वाहनों का चालान काटा और 10 वाहन सीज किए. नियमों के उल्लंघन पर 68,250 रुपये शमन शुल्क भी वसूला. साथ ही शांतिभंग में 17 लोगों की गिरफ्तारी की गयी और  चार का वारंट कर जेल भेज दिया.

LIVE TV