आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग ने सनी दओल को थमाया नोटिस

गुरुदासपुर से चुनाओ लड़ रहे बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। सनी पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव प्रचार की समय सीमा खत्म होने के बाद भी सभा की। इस दौरान लाउडस्पीकर का भी इस्तेमाल किया गया है। जिसके बाद उन्हें चुनाव आयोग ने नोटिस थमाया है।

आयोग का कहना है कि जनसभा में एक लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया गया जहां करीब 200 लोग मौजूद थे। सनी देओल ने माइक से लोगों को संबोधित किया। नोटिस में सनी देओल से आयोग ने जवाब मांगा है। अधिकारियों ने बताया कि प्रचार बंद होने के दौरान जनसभा करके सनी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। मतदान प्रक्रिया के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार अभियान पूरी तरह प्रतिबंधित है।

आपको बता दे गुरुदासपुर से आपको बता दें कि रविवार को भारत में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें पंजाब की 13 सीटें भी शामिल हैं.लेकिन, चुनाव आयोग ने सनी देओल को प्रचार बंद होने के बाद भी जनसभा करते हुए पाया।

सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर संसदीय सीट से बीजेपी की तरफ से चुनाव मैदान में उतरे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के सुनील जाखड़ से होगा. जहां बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी स्टार छवि से लोगों में काफी प्रसिद्ध हैं।

इस पास्ता को खाकर आ जाएगा मुंह में पानी, सेहत के लिए भी फायदेमंद

तो वहीं सुनील जाखड़ ने अपने काम के सहारे जनता के बीच अपनी जगह बनाई है. सुनील जाखड़ पहले भी इस सीट से सांसद रह चुके हैं. इससे पहले यह सीट बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना के पास थी. लेकिन उनके निधन के बाद इस सीट पर सुनील जाखड़ ने जीत दर्ज की ।

LIVE TV