आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बारिश के कारण कार अनियंत्रित होकर पलटने से घायल हुए उपनिदेशक पंचायत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बारिश के कारण उपनिदेशक पंचायत की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार अर्दली की मौत हो गई, जबकि उपनिदेशक व चालक जख्मी हो गए। घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।कार चालक करन आगरा के शास्त्री नगर खंदारी और अर्दली उदय भडई आगरा के रहने वाले हैं। उपनिदेशक पंचायत नोएडा के निवासी बताए जा रहे हैं।

आगरा में उपनिदेशक पंचायत के पद पर तैनात परवेज आलम खां शनिवार को कार से लखनऊ निदेशालय मीटिंग में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उनके साथ अर्दली उदय चाहर भी थे। कार चालक करन चला रहा था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कोतवाली क्षेत्र के फगुआ भट्ठा के पास 194 किलोमीटर प्वाइंट पर बारिश के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

यूपीडा सुरक्षाकॢमयों ने पहुंचकर तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उदय चाहर की मौत हो गई। वहीं परवेज आलम खां व करन की हालत गंभीर बनी हुई थी। मेडिकल कॉलेज में एसडीएम जयकरन व डीपीआरओ जितेंद्र कुमार पहुंचे। प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने परवेज आलम खान को लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया, जबकि करन का इमरजेंसी में उपचार चल रहा है। 

LIVE TV