ताजनगरी के ठेंगे पर चुनाव आयोग के निर्देश, दीवारें मांग रहीं वोट

आगरा में चुनावी प्रचारआगरा। चुनाव आयोग के सख्त दिशा निर्देशों के बावजूद आगरा में चुनावी प्रचार जमकर चालू है। आदेशों को नजरअंदाज करते हुए आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। सपा प्रत्याशी क्षमा जैन सक्सेना पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज होने के बाद अब आचार संहिता के उल्लंघन का नया मामला सामने आया है।

आगरा में चुनावी प्रचार

आचार संहिता का पूर्ण पालन कराने का दावा करने वाला आगरा जिला प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है। आगरा में बसपा के तमाम प्रत्याशी वॉल पेंटिंग के जरिये न केवल अपना चुनाव प्रचार कर रहे है, बल्कि आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है।

इस मामले में जब बसपा जिला अध्यक्ष प्रमोद रैना से बात की गई तो जिला अध्यक्ष ने मामला संज्ञान में ना होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।

आगरा में कई स्थान ऐसे है जहा बसपा प्रत्याशी गुत्यारि लाल दुबेश के साथ साथ बसपा नेता चौधरी बशीर और बरकत अली वॉल पेंटिंग के जरिए चुनावी प्रचार कर रहे हैं।

मामले में एडीएम सिटी आगरा का कहना है कि इस मामले की जानकारी अभी-अभी संज्ञान में आई है। इस संबंध में प्रत्याशियों सहित बसपा नेताओ पर भी कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV