आखिर देवरिया कैसे पहुंचा जहरीला रसेल वाइपर ? अचानक देखकर लोग रह गए दंग

देवरिया. बरहज क्षेत्र के ग्राम बनकटिया में मंगलवार को जहरीला रसेल वाइपर मिला। इसे झोपड़ी में देखकर लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वन क्षेत्राधिकारी राणा प्रताप सिंह को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी सांप को पकड़कर साथ ले गए। रसेल वाइपर को उसके प्राकृतिक निवास पर छोड़ा जाएगा।

आपको बता दें कि रसेल वाइपर को बरहज देवरिया रोड बनकटिया निवासी श्री किशुन की झोपड़ी में देखा गया। सभी सांप को देखकर सहम गए। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया। रसेल वाइपर बहुत ही जहरीला सांप होता है और इसके दंश से शरीर के नाजुक अंग बहुत ही जल्द प्रभावित होते हैं। यह जंगलों, पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है।

इस सांप के देवरिया पहुंचने को लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह सोनभद्र से आने वाले गिट्टी लदे ट्रक से या नदियों के रास्ते से आ गया होगा।

LIVE TV