आखिर किसकी नजर में पीएम मोदी बन गए ‘महाघोटाले’ के जिम्मेदार?

जौनपुर। आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ नहीं बल्कि उन पर निशाना साधा है। दरअसल देश के सबसे बड़े बैंक महाघोटाले पर बोलते हुए कुमार विश्वास ने कहा- इतना बड़ा घोटाला यदि इतनी आसानी से हो जाता है तो इसके लिए पूर्णतया प्रधानसेवक ही जिम्मेदार हैं। अपनी गलती को किसी और के माथे मढना सही नहीं है। आखिरकार हजारों करोड़ रुपये लेकर कोई शख्स रफ़ू चक्कर कैसे हो गया?

महाघोटाले

विश्वास यही नहीं रुके उदाहरण देते हुए उन्होंनें बताया जिस प्रकार अपराध को रोकने के लिए केवल अपराधी का एनकाउंटर कर देने मात्र से जुर्म नहीं रुक जाता है। अपराधी को शासन का डर भी रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें :-अन्ना हजारे ने केजरीवाल को बताया ‘भ्रष्ट’, कहा- अनशन में बुलाया तो मिलेगी बदनामी

वहीं जब उनसे आप नेता द्वारा प्रमुख सचिव की पिटाई मामले में  सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें :-श्रीदेवी पर ‘विधानसभा’ में तगड़ा बवाल, पक्ष-विपक्ष में जमकर हुआ घमासान

दरअसल वह आज जौनपुर के केराकत के कुसरना स्थित विद्यालय में एक सेमिनार में भाग लेने पहुंचे थे, जहां उन्होंने पीएनबी घ्होताले पर बोलते हुए पीएम मोदी को निशाने पर लिया।

बता दें इससे पहले भी वे कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुकें हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस पर पार्टी क्या प्रतिक्रिया करती है।

LIVE TV