आईसीसी ने पकड़ी बीसीसीआई की चाल, पहली बार लगाई तगड़ी लताड़

आईसीसीमोहाली (पंजाब)।  पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन आउट होने के बाद जश्न मना रहे भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग करने पर इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने लताड़ लगाई है।

आईसीसी ने स्टोक्स द्वारा अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने की शिकायत मिलने के बाद पाया कि 29 के निजी योग पर स्टम्प आउट होने के बाद उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को निशाने पर लेने का प्रयास किया था लेकिन कप्तान विराट कोहली से उनकी कहासुनी हो गई थी। कोहली और स्टोक्स की बातचीत को मैदान में मौजूद अम्पायरों ने भी सुना था।

एक महीने के भीतर यह दूसरा मौका है जब इस तरह के व्यवहार के लिए स्टोक्स को लताड़ मिली है। इससे पहले बीते महीने बांग्लादेश दौरे के दौरान उनकी मेजबान बल्लेबाज शब्बीर रहमान के साथ कहासुनी हुई थी, जिसके लिए उन पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया था।

दूसरी चेतावनी के बाद स्टोक्स के खिलाफ आईसीसी ने नई आचार संहिता के तहत दो डीमेरिट अंक जारी किए हैं। अब अगर आने वाले समय में उनके खिलाफ दो और डीमेरिट अंक जारी होते हैं तो उन पर एक टेस्ट का प्रतिबंध लग जाएगा।

LIVE TV