चेन्नई सुपर किंग्स से हटा बैन, धोनी को मिलेगी कमान!

आईपीएल 2018नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 2018 संस्करण बड़ा ही रोमांचक होने वाला है। आईपीएल 2018 में अपना दो साल का प्रतिबंध ख़त्म करके चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) वापसी करेंगी। CSK ने तो अभी से अपने विज्ञापन की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके अलावा CSK में महेंद्र सिंह धोनी के बतोर कप्तान वापसी की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़े :-फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो का प्रीमियर फुटसाल के साथ तीन साल का करार

CSK के डायरेक्टर जॉर्ज जॉन का कहना है कि टीम ने वापसी करने के लिए लंबा इंतजार किया है। आईपीएल 2018 में जब टीम वापसी करेगी तो वो धोनी को कप्तान के रूप में देखना चाहते है। वो धोनी को टीम में लाने के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा राइजिंग पुणे सुपरजायंट (RPS) के साथ करार के बाद हमने अब तक धोनी से बातचीत नहीं की है लेकिन हम भविष्य में उनसे जल्द संपर्क करेंगे। हम उसी सपोर्ट स्टाफ को भी टीम में लाने की सोच रहे हैं।

यह भी पढ़े :-टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ बने डब्ल्यूडब्ल्यूई के नए चैंपियन

जॉर्ज ने बताया ये CSK की नई शुरुआत होगी। हम पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते। क्रिकेट हमारा जुनून है। हम शुक्रवार से सोशल मीडिया में प्रचार शुरू करने जा रहे हैं, जिसमे टीम के सुनहरे पलों को दिखाया जाएगा।

गौरतलब है कि CSK और RR पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया था, जिसके बाद दोनों टीम आईपीएल 9 और आईपीएल 10 का हिस्सा नहीं बन सकी थीं। लेकिन इस बार दोनों टीमों की वापसी तय मानी जा रही है। हालांकि ये भी देखना रोमांचक होगा कि क्या बीसीसीआई इस बार 10 टीमों के साथ आईपीएल की शुरुवात करती है।

LIVE TV