आईपीएल: इन 11 खिलाड़ियों के भरोसे फाइनल में पहुंचने के लिए तैयार दिल्ली और मुंबई

मुंबई इंडियंस की मजबूत टीम और आईपीएल के वर्तमान सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज पहले क्वालीफायर में कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है। आईपीएल में चार बार की चैंपियन मुंबई की टीम अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी। सामने मौजूद दिल्ली लगातार चार मैच गंवाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हराकर दूसरा स्थान हासिल करते हुए आ रही है।

इससे पहली लीग चरण में मुंबई ने दिल्ली को दोनों मैच में हराया था। इस मैच का विजेता सीधा फाइनल में पहुंचेगा तो हारने वाले को एक मौका और मिलेगा, जिसका सामना एलिमिनेटर-2 में शुक्रवार को होने वाले आरसीबी और हैदराबाद के विजेता से होगा।
मुंबई की संभावित प्लेइंग XI
मुंबई की टीम के लिए सकारात्मक पहलू उसके कप्तान रोहित शर्मा की वापसी है जो हैमस्ट्रिंग के कारण चार मैचों में नहीं खेल पाए थे। यह स्टार सलामी बल्लेबाज हालांकि सनराइजर्स के खिलाफ जल्दी पवेलियन लौट गया था। मौजूदा चैंपियन के पास आक्रामक बल्लेबाज हैं और बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन सनराइजर्स के खिलाफ उसके बल्लेबाज नहीं चल पाए थे। उसके गेंदबाजों को भी विकेट नहीं मिल पाया था, उस मैच में आराम दिए गए हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और ट्रेेंट बोल्ट की वापसी तय है।
 
बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव
विकेटकीपर: क्विंटन डीकॉक
ऑलराउंडर: कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन
दिल्ली की संभावित प्लेइंग XI
दिल्ली की बड़ी चिंता पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत की फॉर्म है जो अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। उनके विदेशी खिलाड़ियों शिमरोन हेटमायर और मार्कस स्टोइनिस को भी महत्वपूर्ण मैच में अपनी फार्म दिखानी होगी। कप्तान श्रेयस अय्यर (421) को पारी संवारने का बीड़ा उठाना होगा। दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा (25 विकेट) और एनरिक नॉर्ट्जे (19 विकेट) ने उसकी गेंदबाजी विभाग की अगुवाई सफलतापूर्वक की है। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने स्पिन विभाग अच्छी तरह से संभाला है। इससे पहली लीग चरण में मुंबई ने दिल्ली को दोनों मैच में हराया था लेकिन रोहित ने कहा कि वह इतिहास है।
 
बल्लेबाज: शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, शिमरोन हेटमेयर
विकेटकीपर: ऋषभ पंत
ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल
गेंदबाज: कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्ट्जे

LIVE TV