एस्पायर ने युवा प्रतिभाओं को ‘टाई एस्पायर यंग अचीवर्स’ पुरस्कार से नवाजा

नई दिल्ली। एस्पायर ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में तीन युवा प्रतिभाओं को ‘टाई एस्पायर यंग अचीवर्स’ पुरस्कार से नवाजा। यह ‘टाई एस्पायर यंग अचीवर्स’ का 10वां संस्करण था। एस्पायर ह्युमन कैपिटल मैनेजमेंट द्वारा टाई के साथ मिलकर इस पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाता है।

आईआईटी

इसमें गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट रक्षिता राजू, गोल्फ खिलाड़ी शुभम जगलान और प्रतिभाशाली सत्यम कुमार को पुरस्कृत किया गया।

कर्नाटक की निवासी रक्षिता ने पैरा-एशियाई खेलों की 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला एथलीट होने का गौरव हासिल किया है। रक्षिता बचपन से ही सुन पाने और बोल पाने में असक्षम हैं बावजूद इसके उन्होंने अपनी क्षमता के दम पर स्वर्ण पदक हासिल किया।

अरुण जेटली ने जीडीपी आंकड़े घटाने के कांग्रेस के आरापों को नकारा

हरियाणा के गोल्फ खिलाड़ी शुभम 14 साल के हैं, लेकिन इस उम्र में उन्होंने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप होने का खिताब हासिल किया है। उन्होंने यह खिताब 11 साल की उम्र में ही हासिल कर लिया था। इसके वह 109 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को जीत चुके हैं। पांच साल की उम्र से ही उन्होंने गोल्फ खेलना शुरू कर दिया था।

बिहार में रालोसपा नेता की हत्या पर सियासी जंग तेज, कुशवाहा ने नीतीश पर कसा तंज

केवल 12 साल की उम्र में सत्यम ने आईआईटी जेईई की परीक्षा पास कर ली थी। उन्हें फ्रांस में शोध के लिए फ्रांसीसी राजदूत से छात्रवृत्ति भी प्राप्त है। बिहार के आरा गांव के निवासी एक आईआईटी प्रोफेसर बनना चाहते हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV