IIT रुड़की में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का हुआ शुभारंभ, देश-विदेश के विशेषज्ञों ने लिया भाग

रिर्पोट – SANJAY PUNDIR

रुड़की- आईआईटी में आज तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्क्लेव 2020 का शुभारंभ किया गया जिसमें देश-विदेश के वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जल आयोग के चेयरमैन आर.के.जैन, आईआईटी रूड़की के निदेशक अजीत कुमार चतुर्वेदी और राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान के निदेशक शरद जैन ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

CONCLAVE

आईआईटी रुड़की और एनआईएच रुड़की द्वारा संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें भारत सरकार की नमामि गंगे योजना के अंतर्गत प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे जल आयोग के चेयरमैन आर के जैन ने कहा कि पर्यावरण में जलवायु परिवर्तन के कारण जो बदलाव हो रहे हैं उस संबंध में ये तीन दिवसीय कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है जिसमें देश-विदेश के विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।

14000 फीट की ऊंचाई पर रहस्यमयी धान की खेती ! वन देवियां करती हैं देखरेख…

उन्होंने आगे कहा, इसमें मुख्य रूप से बाढ़ सूखा तथा उनके प्रबंधन पर चर्चा होगी। आईआईटी रूड़की के निदेशक अजीत कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि निश्चित रूप से ये कार्यक्रम सभी फैक्लटी और छात्रों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण करना है। कभी किसी स्थान पर बढ़ आ रही है और कुछ समय बाद वहीं सूखा पड़ जाता है। इन सभी समस्याओं को लेकर इस कार्यक्रम में मंथन होगा।

 

इस कार्यक्रम में 25 विदेशी विशेषज्ञ भी भाग ले रहे हैं और इसरो जैसे शीर्ष राष्ट्रीय संस्थानों के विशेषज्ञ अपने ज्ञान और अनुभवों को साझा कर रहे हैं।

 

LIVE TV