अहमदाबाद और मुंबई के बीच रेल यातायात बाधित

अहमदाबादअहमदाबाद | महाराष्ट्र के दाहानू में एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के बाद अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली 10 रेलगाड़ियां सोमवार को रद्द कर दी गईं। अधिकारियों ने बताया कि गुजरात में एक रेल पुल के पास मिट्टी कटाव से रतलाम संभाग में आधा दर्जन ट्रेन विलंब से चल रही हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुंबई और गुजरात के बीच विभिन्न स्टेशनों से सुबह चलने वाली अधिकांश रेलगाड़ियां महाराष्ट्र में ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण रद्द करनी पड़ीं।

ये ट्रेन हैं 12009 मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस, 12935 बांद्रा-सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस, 19215 मुंबई-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस, 9021 बांद्रा-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 19023 मुंबई-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस, 12471 बांद्रा-वैष्णोदेवी स्वराज एक्सप्रेस, 59045 मुंबई-वापी पैसेंजर, 59009 विरार-भरूच पैसेंजर और 12921 मुंबई-सूरत फ्लाईंग रानी।

पनाम नदी पुल पर गुजरात की ओर संत मार्ग पर भू-क्षरण की वजह से मध्य प्रदेश के रतलाम संभाग की छह ट्रेनें 20 मिनट से लेकर 10 घंटे तक विलंब से चल रही हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 12484 अमृतसर-कोचुवेली एक्सप्रेस 10 घंटे विलंब से चल रही है। 22902 उदयपुर-बांद्रा (मुंबई) एक्सप्रेस छह घंटे से अधिक विलंब से चल रही है। नाथडवाड़ा-ओखा एक्सप्रेस पांच घंटे 50 मिनट और 12478 वैष्णोदेवी कटरा-जामनगर ढाई घंटे देरी से चल रही है।

LIVE TV