असिस्‍टेंट प्रोफेसर पदों पर करें ऑनलाइन आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालयनई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के अर्न्‍तगत दौलतराम कॉलेज ने 107 असिस्‍टेंट प्रोफेसर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 07 से 08 जुलाई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। दौलतराम कॉलेज भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – असिस्‍टेंट प्रोफेसर।

योग्‍यता – मास्टर डिग्री।

स्थान – दिल्ली।दौलतराम कॉलेज भर्ती,दौलतराम कॉलेज

अंतिम तिथि – 08 जुलाई 2017

आयु सीमा – जानकारी उपलब्ध नहीं।

पीएससी में नॉन टीचिंग स्‍पेशलिस्‍ट डॉक्‍टर पदों पर करें आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट – http://www.dr.du.ac.in/

कुल पद – 107 पद

पद का नाम – प्रोफेसर।

विषय वार भर्ती विवरण

1- जैव रसायन – 04 पद

2- वनस्पति विज्ञान – 10 पद

3- रसायन विज्ञान – 09 पद

4- वाणिज्य – 15 पद

5- अर्थशास्त्र – 09 पद

6- इन्ग्लेस – 13 पद

7- हिन्दी – 11 पद

8- इतिहास – 07 पद

9- गणित – 07 पद

10- संगीत – 01 पद

11- दर्शन – 05 पद

12- भौतिकी – 02 पद

13- राजनीति विज्ञान – 07 पद

14- मनोविज्ञान – 02 पद

15- संस्कृत – 05 पद

nvestigation Office की बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्रासंगिक विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री उत्तीर्ण या इसके समकक्ष। , इसके अलावा, उम्मीदवारों राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) यूजीसी, सीएसआईआर द्वारा आयोजित स्पष्ट होना चाहिए। अधिक शिक्षा योग्यता विवरण जानने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशनअपर जा सकते हैं।

वेतन – 15,600-39,100 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 6000

आवेदन शुल्क – 500 / – जनरल / ओबीसी उम्मीदवारों और रुपये के लिए। 150 / अनुसूचित जाति / जनजाति उम्‍मीदवार आवेदन शुल्‍क का भुगतान कर सकते है।

चयन प्रक्रिया – इंटरव्‍यू में उनका प्रदर्शन।

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 07 जून से 08 जुलाई 2017 तक वेबसाइट http://www.dr.du.ac.in/ के माध्यम से कर सकते हैं।

याद रखने योग्‍य महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू – 07 जून 2017

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि -08 जुलाई 2017

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV