जयपुर के अविनाश को मिलेगा इंटरनेशनल अवार्ड

अविनाश त्रिपाठीमुंबई : छोटे शहरों से आए कई लोगों ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं. बात पर्दे पर काम करने की हो या फिल्म बनाने की ये हर कसौटी पर खरे उतरते हैं. ऐसे ही एक कलाकार अविनाश त्रिपाठी हैं, जो जयपुर शहर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं. फिल्ममेकर और साहित्यकार अविनाश को इंटरनेशनल वॉव पर्सनॅलिटी अवार्ड्स में दो कैटेगरी में अवार्ड दिया जाएगा. साथ ही वह इस अवार्ड शो के चीफ गेस्ट भी होंगे. 15 दिसम्बर को यह फंक्शन मुंबई के मलाड में होगा.

इस अवार्ड के लिए अविनाश का सेलेक्शन वॉव पर्सनॅलिटी पार एक्सीलेंसइन आर्ट एंड कल्चर और फिल्ममेकर ऑन सोशल इश्यूस के अंतर्गत किया गया है.

वर्तमान समय में अविनाश एमिटी यूनिवर्सिटी के फिल्म विभाग में हेड हैं.

अविनाश त्रिपाठी की फिल्में

इस इंटरनेशनल अवार्ड्स शो का आयोजन करने वाली शोभा आर्या के मुताबिक इस बार अवार्ड्स देश-विदेश की उन चुनी प्रतिभाओं को दिया जा रहा है, जिन्होंने अपनी मौलिकता से समाज को नई दिशा दी है. समाज के लिए अपनी कला और ज्ञान का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस साल लगभग 30 शख्सियतों को ये पुरस्कार दिया जा रहा है.

इससे पहले भी अविनाश ने अपने करियर में कई मुकाम हासिल कर चुके हैं. इन्होंने 700 से ज्यादा शॉर्ट फिल्म बनाई हैं. कई राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय फिल्म अवार्ड्स के जज भी बन चुके हैं.

जल्द ही अविनाश की लिखी एक फिल्म का निर्माण मुंबई मे शुरू होगा. इसके अलावा कई मशहूर संगीत निर्देशक के लिए गीत भी लिख रहे हैं.

LIVE TV