अलीगढ़ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ दायर हुई याचिका

REPORT-ARJUN VERSHNEY

भारी भरकम जुर्माने व सजा वाला नया मोटर व्हीकल एक्ट इन दिनों चर्चाओं में है। अलीगढ़ की कोल तहसील के अधिवक्ता रक्षपाल सिंह राघव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ सीजीएम कोर्ट में वाद दायर कर दिया है। इसमें उन्होंने नया मोटर व्हीकल एक्ट जनता के हित में ना होने का आरोप लगाया है।

नितिन गडकरी के खिलाफ याचिका

अब इस मामले की सुनवाई 7 अक्टूबर को होनी है। अलीगढ़ के थाना क्वार्सी स्थित मानसरोवर कॉलोनी निवासी अधिवक्ता रक्षपाल सिंह राघव ने वाद में कहा है कि नया मोटर व्हीकल एक्ट जनता के हित में नहीं है। इससे पुलिस की उगाही बढ़ जाएगी। इसी कारण भाजपा नेतृत्व वाली राज्य सरकार भी इसे स्वीकार नहीं कर रही है।

यूपी और गुजरात में परोक्ष रूप से इसे अपनाने को तैयार नहीं है। ऐसे में सरकार को जनहित में इसे तत्काल वापस ले लेना चाहिए। आगे कहा अभी भी जनता के सामने केंद्रीय मंत्री को माफी मांगनी चाहिए तो वह भी अपना वाद वापस ले लेंगे।

दिल्ली में ट्रांसपोर्टर्स पूरी तरह से ठप, शहर में कही नहीं मिल रहे ऑटो- टैक्सी

उम्र के हिसाब से केंद्रीय मंत्री को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। उन्होंने वाद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर जमकर प्रशंसा की है। कहा यह देश हित में बड़ा फैसला है।

LIVE TV