अराजक तत्वों ने तोड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा, मामले की जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट:- अनुज कौशिक

जालौनः उरई में आज अराजकतत्वों ने गांधी इंटर कॉलेज में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित करते हुए उनकी गर्दन को काटकर क्षतिग्रस्त करके भाग गए। इसकी जानकारी तब हुई जब कॉलेज के प्रिंसिपल पहुंचे और उन्होंने गांधी की प्रतिमा को खंडित देखा तो सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। वही घटना की जानकारी कांग्रेसियों को हुई तो उनमें उबाल आ गया और उन्होंने गांधी इंटर कॉलेज पहुंचकर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुये वही धरना देना शुरू कर दिया। साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित गांधी इंटर कॉलेज में की है। जहां सन 1970 में पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी ने इस कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को स्थापित कराया था। इस मूर्ति का इंटर कॉलेज के अध्यापक और कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन माल्यार्पण किया जाता था।

आज जब यहां के प्रिंसिपल रविशंकर अग्रवाल और उनके अध्यापक माल्यार्पण करने पहुंचे तो वहां पर गांधी जी की प्रतिमा खंडित देखी तो वह हैरान हो गए। गांधी जी की प्रतिमा की गर्दन, चश्मा और लाठी गायब थी। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ ऐपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये।

वही इस मामले की जानकारी कांग्रेसियों के साथ सपा कार्यकर्ताओं को हुई तो जिला अध्यक्ष चौधरी श्याम सुंदर और सपा के प्रांतीय नेता प्रदीप दीक्षित की आगुवाई में दर्जनों कांग्रेसी और सपाई गांधी इंटर कॉलेज पहुंच गए और उन्होंने जमकर आक्रोश व्यक्त करते हुए अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुये गांधी प्रतिमा के नीचे धरना देते हुये जिला प्रशासन और केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

धरना दे रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी व सपा के प्रांतीय नेता प्रदीप दीक्षित ने कहा कि यह है सोची समझी साजिश के तहत किया गया है, यह काम गौड़से की विचारधारा के लोग है, जिन्होंने यह काम किया है। उन्होंने कहा कि गांधी जी की 150 वी जयन्ती के पहले यहां नई मूर्ति स्थापित की जाये और जो भी इसमें दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

जानिए आपका भी हो सकता हैं अचानक मोबाइल डाटा चोरी , ठगी का बना नया तरीका…

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि मामले में कार्यवाही की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्यवाही जाएगी। वही गांधी जी की प्रतिमा को सही करा दिया है।

LIVE TV