दिल्ली चुनाव ब्रेकिंग : जीत की खुशी के बीच आप नेता का बड़ा झटका, इन दो कारणों से मोदी को…

अरविंद केजरीवालनई दिल्ली। एमसीडी चुनाव के बाद से ही आम आदमी पार्टी के एक के बाद एक कद्दावर नेता अरविंद केजरीवाल के सामने इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं। ऐसे में केजरीवाल के साथ मिलकर पार्टी को खड़ा करने और और उसे सींचने वाले सबसे धुरंधर नेता ने भी चुनाव में आप की हार का ठीकरा सीधा केजरीवाल के सिर ही फोड़ दिया है। एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद से ही लगातार पोस्टमार्टम जारी है।

आम आदमी पार्टी के सबसे धुरंधर और अरविंद केजरीवाल के सबसे करीबी नेता कुमार विश्वास ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी पर हमला नहीं करना चाहिए था। विश्वास ने आगे कहा कि केजरीवाल को सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत नहीं मांगना चाहिए था। इसके साथ ही साथ कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी को दिल्ली एमसीडी चुनाव में मिली हार के कई कारण गिनाये। विश्वास ने बताया कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र की कमी और मतदाताओं के साथ विश्वास की कमी ही हमारी हार की मुख्य वजह है।

विश्वास ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका ईवीएम को दोष देना और चुनाव आयोग पर निशाना साधना गलत है। विश्वास के मुताबिक आप नेताओं का मतदाताओं के साथ जुड़ाव ही नहीं था, आप को अब आत्ममंथन की जरूरत है।

ज्ञात हो कि पिछले साल सितंबर माह में जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किया तो अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस सर्जिकल हमले का सबूत देश के सामने रखने की बात कही थी।

इसके साथ ही साथ कुमार विश्वास ने टिकट बंटवारे को लेकर भी केजरीवाल को कटघरे में खड़ा किया है। विश्वास ने कहा कि बंद कमरे में बैठ कर फैसला लिया गया और गलत लोगों को टिकट दे दिया गया। जिसके कारण हमारी पार्टी को अपने ही घर में हार का मुंह देखना पड़ा है।

LIVE TV