अयोध्या से CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही लाएंगे ये मुफ्त सेवा

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचकर उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए। दर्शन के राम जन्म भूमि से अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया। सीएम केजरीवाल ने कहा, अगर यूपी में हमारी सरकार बनती है तो प्रदेश के सभी लोगों को रामलला के मुफ्त दर्शन का लाभ प्राप्त होगा।

Image

इसी के साथ सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज मुझे भगवान राम के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं चाहता हूं कि हर भारतवासी को ये सौभाग्य मिले। मीडिया से बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने बताया कि हम दिल्ली के अंदर मुख्यमंत्री तीर्थ योजना चला रहे हैं। इसके तहत लोगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाती है।

केजरीवाल ने बताया कि कल सुबह दिल्ली कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई है। बैठक में हम अयोध्या को भी मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में शामिल करेंगे। जिसके बाद दिल्ली के लोग रामजन्मभूमि के भी मुफ्त दर्शन कर सकेंगे। वहीं, अगर उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो यहां के लोगों के लिए भी मुख्यमंत्री तीर्थ योजना शुरू की जाएगी। जिससे वह मुफ्त में रामलला के दर्शन कर सकेंगे।

LIVE TV