
REPORT-MAHENDRA/AYODHYA
अयोध्या पटना महाबीर ट्रस्ट के सचिव पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल पहुँचे. अयोध्या राम मन्दिर के सरकारी ट्रस्ट रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को देगें 2 करोड़ का दान जिलाधिकारी अयोध्या को 2 करोड़ का चेक सौपेगें.
किशोर कुणाल का बयान भब्य राम मंदिर जल्द बने सरकार ने राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा कर दी है. पटना महाबीर ट्रस्ट ने घोषणा की थी जब राम मंदिर बनेगा तो 10 करोड़ देगा.
सामने आई जिले की जलावर्धन योजना में लापरवाही, 1 करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया पारित…
उसी घोषणा को पूरा करने के लिए अभी 2 करोड़ का चेक राम मन्दिर के निर्माण के लिए लेकर आया हूँ और जल्द ही 8 करोड़ भी महाबीर ट्रस्ट देगा साथ ही साथ मन्दिर की क्षत्र के लिए सोने का बनवा कर देगा. राम रसोई भी यहाँ अमावां राम मंदिर में हजारों राम भक्तों को निशुल्क भोजन भी कराया जा रहा है.