अमेज़न पर Vivo के चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

Amazon India इन दिनों Vivo के लेटेस्ट और पिछले साल लॉन्च हुए चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 9,000 रुपये तक का बेनिफिट ऑफर कर रहा है। यूजर्स इन स्मार्टफोन्स को Amazon India के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा मोबाइल ऐप के जरिए खरीद सकते हैं। Vivo के इस साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स Vivo V19 और Vivo S1 Pro के अलावा कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए Vivo V17, S1, Y19, Y15 और Y91i जैसे बजट स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट ऑफर्स का लाभ दिया जा रहा है। यूजर्स को डिस्काउंट ऑफर के तहत 2,500 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बेनिफिट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, यूजर्स को 12 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर किया जा रहा है।

ड्यूल पंच-होल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुए कंपनी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन पर 2,500 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन की खरीद पर यूजर्स 9,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर ले सकते हैं। साथ ही, Citi बैंक कार्ड धारकों को 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट (1,500 रुपये तक) ऑफर किया जा रहा है। फोन 12 महीने तक के नो-कॉस्ट EMI के साथ उपलब्ध है।

फोन के फीचर्स की बातकरें तो ये 6.44 इंच के फुल एचडी प्लस Super AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। फोन एक ही स्टोरेज ऑप्शन 8GB RAM + 128GB में उपलब्ध है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712AIE चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में L-शेप्ड क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का दिया गया है। फोन में अन्य तीन कैमरे 8MP + 2MP + 2MP के दिए गए हैं। फोन के फ्रंट में 32MP + 8MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है। फोन 4,500mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन की कीमत 27,990 रुपये है।

Vivo के 32MP सेल्फी कैमरे वाले स्टाइलिश स्मार्टफोन सीरीज के बेस मॉडल S1 की खरीद पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट एक्सचेंज के साथ ऑफर किया जा रहा है। फोन के 4GB RAM स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है। वहीं, इस साल लॉन्च हुए Vivo S1 Pro के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन की खरीद पर 1,500 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फोन 48MP के क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डायमंड कट कैमरा डिजाइन दिया गया है।

5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आने वाले Vivo Y सीरीज के पिछले साल लॉन्च हुए Vivo Y15, Y19 और Y91i पर भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप वाले Vivo Y15 को 12,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन की खरीद पर 500 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर किया जा रहा है। Y19 की खरीद पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फोन 14,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इस सीरीज के बजट स्मार्टफोन Y91i की खरीद पर 3 महीने का नो-कॉस्ट EMI ऑफर दिया जा रहा है। फोन की कीमत 7,990 रुपये है और ये 3GB RAM के साथ आता है
LIVE TV