अमेरिकी विदेश मंत्री टिलरसन ने कतर से वार्ता की

अमेरिकी विदेश मंत्रीरियाद। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन बुधवार को कतर के विरोधी चार देशों के विदेश मंत्रियों के साथ वार्ता करने के बाद सऊदी अरब से रवाना हो गए। खाड़ी देशों के बीच महीने भर से विवाद जारी है। हालांकि, इन बैठकों की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, टिलरसन ने सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), मिस और बहरीन के विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकात की। इन चारों देशों ने कतर के साथ अपने संबंध समाप्त कर दिए हैं। टिलरसन के कुवैत और कतर जाने के बाद इन चारों देशों के साथ यह बैठकें हुई हैं।

आतंकवाद से निपटने पर सहमति

टिलरसन ने कतर सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें आतंकवाद से निपटने पर सहमति जताई गई है।

यह भी पढ़ें : पूर्ववर्ती सरकारों ने टीकाकरण कार्यो में रुचि नहीं ली : रीता बहुगुणा जोशी

इन चारों देशों ने अमेरिका, कतर के बीच हुए समझौते पर मंगलवार को संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा, “हमें विश्वास है कि अमेरिका और कतर सरकार के बीच समझौता कतर पर आतंकवाद को सहयोग नहीं देने के बीते वर्षो के दबाव का नतीजा है।”

बयान के मुताबिक, “इस तरह के कदम पर्याप्त नहीं है और हम आतंकवाद का वित्तपोषण नहगीं करने के कतर पर करीब से नजर रखेंगे।”

LIVE TV