अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से उड़ी पाकिस्तान की नींद

बीते रविवार को हुए howdy modi कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को उसकी औकात याद दिला दी. साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने इवेंट में एक ऐसा ऐलान किया जिससे पाकिस्तान की नींद उड़ गयी है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि आतंकवाद दुनिया के लिए बीमारी बन गया है, इस्लामिक आतंकवाद को जड़ से ख़त्म करने के लिए अमेरिका भारत के साथ मिलकर हर संभव प्रयास करेगा.

donald-trump

हाउडी मोदी(Howdy Modi) कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसपर वार किया. डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि भारत-अमेरिका कट्टरपंथ से लड़ रहा है. ट्रंप ने कहा कि दोनों देश कट्टरपंथ इस्लामिक ताकतों से मुकाबला कर रहा है.

सीमा सुरक्षा को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देश मिलकर सीमा सुरक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से मिलकर दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं. इस्लामिक आंतकियों से बचाव करने के लिए हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर सैन्य अभ्यास कर रहे हैं.

क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप-

इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने अगले साल मुंबई आने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि एनबीए बास्केट बॉल खेल देखने के लिए हजारों लोगों मुंबई में जुटेंगे, क्या पीएम साहब मैं आमंत्रित हूं? अगर आप बुलाएंगे तो मैं आ सकता हूं.

पाकिस्तान को PM मोदी का करारा जवाब, कहा “पहले अपना देश संभालो फिर कश्मीर की चिंता करना”

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच आज रिश्ते काफी प्रगाढ़ हो चुके हैं. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं भारत के हित के लिए अब तक का सबसे अच्छा मित्र वाइट हाउस में हैं. भारतीय पीएम को यह बात पता है. हमारे दोनों देशो के रिश्ते लोकतंत्र की बुनियाद पर खड़े हैं, कानून के हिसाब से दोनों देशों में शासन चलता है. दोनों देशों का संविधान ‘वी द पीपल’ जैसे 3 महान शब्दों के साथ शुरू होता है.

LIVE TV