अमेरिका में रहने वाले भारतीय लड़के ने शहीदों के परिवार के लिए इकट्ठा किए 6 करोड़

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इस हमले के बाद शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए पूरे देश से मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं. शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय ने भी हाथ बढ़ाए और करीब 6 करोड़ रुपये का फंड इक्ट्ठा किया.

अमेरिका के वर्जीनिया में रहने वाले 26 वर्षीय विवेक पटेल ने शहीदों के परिवारों की मदद के लिए सराहनीय काम किया है. गुजरात के वडोदरा से संबंध रखने वाले विवेक पटेल फेसबुक के ‘फंडरेजर’ की मदद से करीब 865,259 अमेरिकी डॉलर जुटाने में कामयाब रहे.

विवेक पटेल ने 14 फरवरी को ही फंड जुटाने की शुरुआत कर दी थी और थोड़े ही समय में उन्होंने 500, 000 डॉलर जुटा लिए. पटेल ने फेसबुक पर लिखा वह सीआरपीएफ को पैसे भेजना चाहते हैं. हालांकि जब लोगों ने पैसे भेजने शुरू किए तो कुछ लोगों ने सवाल भी पूछा कि वह पैसों को भारत कैसे भेज रहे हैं.

किसी भी तरह के संदेह को पूरी तरह खत्म करने के लिए विवेक पटेल ने फेसबुक पर कई पोस्ट किए. उन्होंने बताया कि उन्होंने भारतीय दूतावास से संपर्क किया और उन्हें पैसा ट्रांसफर करने के लिए जल्द प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़ने की उम्मीद है. पटेल ने बताया कि वह निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए केवल एक ही सरकारी प्रतिनिधि को पैसा देंगे.

‘सनी लियोनी’ ने किया टॉप, 98.50 प्रतिशत नंबर लाकर बनी अधिकारी

इंडियाटाइम्स ने बताया कि फंड ट्रांसफर करने के संबंध में पटेल और उनके साथी सीआरपीएफ के संपर्क में थे. न्यूयॉर्क में भारत के कॉन्सुल जनरल संदीप चक्रवर्ती ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि पटेल ने चंदा इकट्ठा किया था और अब इसे सुरक्षित तरीके से भारत भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं.

26 साल के लड़के द्वारा शहीद जवानों के परिवार वालों के प्रति उठाए गए इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.

LIVE TV