भारतीयता का असली एहसास कराता है अमेरिका का ये हिंदू मंदिर

अमेरिका का सबसे भारत में तो देवी-देवताओं के अनगिनत मंदिर हैं. इन मन्दिरों पर हमेशा ही भीड़ लगी रहती है. लेकिन एक ऐसा मंदिर है, जिसकी भव्यता और सुंदरता को देख कर कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाएगा. यह मंदिर भारत में नहीं है. यह मंदिर अमेरिका में मौजूद है. यहां सालों से भक्तों और टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है. यह अमेरिका का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है.

यह भी पढ़ें; वीआईपी 2 की शूटिंग काजोल ने की पूरी, दो दशक बाद कर रहीं वापसी

यह मंदिर अमेरिका के न्यू जर्सी में स्थित रॉबिंसविले में है. इस मंदिर को स्वामीनारायण संप्रदाय ने बनवाया है. यह मंदिर 162 एकड़ में फैला हुआ है. इस मंदिर को काफी खूबसूरती से बनाया गया है. प्राचीन भारतीय संस्कृति को ध्यान में रख कर इस मंदिर की कलाकृति की गई है. इस मंदिर को बनाने में लगभग 108 करोड़ रुपए खर्च किए गए है, जो मंदिर 134 फीट लंबा और 87 फीट चौड़ा है.

मंदिर को बनाने के लिए इटैलियन करारा संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है. इन पत्थरों  की नक्काशी का सारा काम भारत में ही किया गया है. अगर आप भी अमेरिका घूमने जा रहे है तो इस मंदिर के दर्शन करना न भूले.

LIVE TV