अमेठी में जिला चिकित्सालय सील, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

अमेठी. कोरोना काल के चलते अमेठी जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेठी जिला चिकित्सालय में प्रसव कराने के लिए आई 3 महिलाओं की कोविड-19 जांच के लिए भेजी गई रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में जबरदस्त हड़कंप मच गया है। बता दें, इन प्रसव कराने वाली महिलाओं का 27 मई को कोरोना जांच के लिए ब्लड सैंपल भेजा गया था जिनकी रिपोर्ट 31 तारीख को प्राप्त हुई है।

जिस को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव ने तत्काल पत्र जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से जिला चिकित्सालय को सील कर दिया और उसके संपूर्ण सैनिटाइजेशन तथा साफ-सफाई इत्यादि कराए जाने हेतु निर्देशित किया इसी के साथ 30 मई को हुए ऑपरेशन कार्य में लगे जिला चिकित्सालय के सीएमएस राकेश कुमार सक्सेना स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा डॉक्टर एनके मिश्र एनेस्थेटिक एवं जिला चिकित्सालय में उक्त दिवस में कार्यरत सभी पैरामेडिकल स्टाफ को उच्च जोखिम एक्सपोजर की श्रेणी में मानते हुए सबको क्वॉरेंटाइन रहने का निर्देश दिया है और तत्काल प्रभाव से सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाएं रोक दी गई है उपर्युक्त सभी के स्थान पर डॉ एके अजीजी रेडियोलॉजिस्ट को तत्काल प्रभाव से सीएमएस एवं कोविड-19 के नोडल अधिकारी तथा डॉक्टर पीतांबर रजक को वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के सहयोग के लिए निर्देशित किया है।

LIVE TV