स्मृति ने अमेठी में रेल कार्यो के संबंध में डीआएएम से मुलाकात की

रिपोर्ट — नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ- अमेठी से बीजेपी सांसद और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को राजधानी पहुँची। स्म्रति ईरानी तकरीबन 12.30 बजे डीआरएम ऑफिस पहुँची। यहां पर डीआरएम संजय त्रिपाठी सहित तमाम अधिकारियों के साथ अमेठी के विकास कार्यो को लेकर चर्चा की। रायबरेली – अमेठी के बीच 60.1 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक की डबलिंग कार्य को लेकर स्म्रति ईरानी ने अधिकारियों के साथ चर्चा की।

करीब 550 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को सितम्बर 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पहले फेज में अमेठी गौरीगंज के बीच 13.37 किलोमीटर रेल ट्रैक के काम को दिसम्बर 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया। दूसरे फेज में जायस – रायबरेली के बीच 28.74 किलोमीटर रेलवे ट्रैक के काम को सितम्बर 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

जिसमे 2016 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट में पहले फेज का कार्य 85 फसीडी और दूसरे व तीसरे फेज का कार्य 60% पूरा हो चुका है। जिसके लिए अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्म्रति इरानी ने ये विश्वास जताया है कि द्वितीय वर्ष में 550 करोड़ की लागत के इन विकास कार्यो की सौगात वहां की जनता के सम्मुख रखी जा सकेगी।

इसके साथ ही गौरीगंज में नए स्टेशन के निर्माण और अमेठी के हर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब आने वाले समय मे वाई फाई की सुविधा भी मिलेगी। जिसे लेकर स्म्रति ईरानी ने अधिकारियों से इस बैठक में चर्चा की। जहां स्म्रति ईरानी ने इन कार्यो को लेकर drm संजय त्रिपाठी और उनकी टीम को खुद अमेठी जाकर निरीक्षण के आदेश दिए तो वही ये आशा भी जताई कि रेल मंत्री के साथ अक्टूबर माह तक ये विकास कार्यो की सौगात वो जनता को सौप सकेगी।

Urban Update : फर्रुखाबाद में गंदगी के ढेर तले दम तोड़ रहा स्वच्छ भारत मिशन

राजधानी दौरे पर पहुची स्म्रति ईरानी ने अमेठी के इन विकास कार्यो के लिए पीएम मोदी, रेल मंत्री सहित तमाम लोगो का आभार भी व्यक्त किया। साथ ही रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके अमेठी दौरे में रेलवे अधिकारी भी मौजूद रहे। बहरहाल अमेठी से सांसद चुने जाने के बाद अब सांसद स्म्रति ईरानी वहां की जनता को 550 करोड़ के इस विकास कार्य की जल्द सौगात देने वाली है।

LIVE TV