यूपी में ‘लॉ’ नहीं ‘लो एण्‍ड ऑर्डर’ का राज

अमित शाहबाराबंकी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तराखण्‍ड से चुनावी रैली ख़त्म करने के बाद सीधे यूपी पहुंचे। यहां बाराबंकी में शाह ने बीजेपी की यूपी में जीत के लिए शंखनाद किया। बाराबंकी में आयोजित रैली में अमित शाह ने यूपी सरकार की नींद उड़ाने वाले तीखे नारे लगाये।

अमित शाह का बयान

उन्होंने कहा कि अवध भूमि पूरे देश में पूजनीय है। रामराज्य की कल्पना अवध से ही पैदा हुई, जिसे आधार देकर साल 2014 में यूपी में बड़ा परिवर्तन हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं। मोदी ने दो साल में जो परिवर्तन किया है, इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ।

शाह ने कहा कि मोदी सरकार पर दो साल में भ्रष्‍टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है। यूपी को सिर्फ सपा और बसपा ने लूटा है। एक समय था जब सपा, बसपा, कांग्रेस मिलकर गए थे।

शाह ने सवाल उठाया कि आखिर यूपी में गरीबी क्यों नहीं दूर हुई। उन्होंने कहा कि मोदी ने गरीबी दूर करने के लिए कदम उठाये। घरों में महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन दिलाये, फसल बीमा योजना उपलब्ध कराई ताकि किसानों का भविष्य भी बेहतर हो सके। शाह ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की योजनाएं यूपी में सही से लागू नहीं की जा रही।

उन्होंने जनता से आग्रह किया कि प्रदेश की सरकार बदल दें तो यूपी का विकास खुद ब खुद शुरू हो जायेगा। बोले कि मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ यूपी को तब तक नहीं मिल सकता, जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार न हो। जनता को केन्द्र की ओर से प्रदेश को जारी हुए धन पर हिसाब मांगना चाहिए।

जवाहरबाग कांड की पर शाह ने कहा कि प्रदेश में पुलिस असुरक्षित है तो लोगों की सुरक्षा की बात करना तो बहुत दूर की बात है। यूपी में लॉ एंड आर्डर का मतलब ‘लो और आर्डर’ करो। उन्होंने कहा, सपा सरकार गुंडों से भरी पडी है, इस पार्टी में कई मुख्तार और अतीक भरे पड़े हैं, फरियादियों का शोषण होता है।

अपने बयान में बसपा को खींचते हुए शाह ने कहा, मायावती ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया। बस वोट हासिल करने के लिए उनका उपयोग मात्र किया है।

LIVE TV