अमरनाथ यात्रियों की जान बचाने के लिए ये मुस्लिम कूद पड़े मौत के मुंह में

अमरनाथश्रीनगर। इन दिनों कश्‍मीर में जो बवाल मचा हुआ है उसके बीच वहीं से एक हिंदू-मुस्लिम एकता की नई मिसाल पेश करती हुई खबर सामने आ रही है। बीते दिन चार आतंकी अमरनाथ यात्रा के‍ लिए करीब आठ हजार यात्रियों को लेकर जा रही 72 बसों को निशाना बनाने की फिराक में थे। लेकिन सुरक्षाबलों ने आतंकियों के इन मंसूबों को नाकाम कर दिया।

अमरनाथ यात्रियों की बचाई जान

वहीं दूसरी तरफ एक हादसे में स्‍थानीय मुस्लिमों ने अमरनाथ यात्रियों को बचाने के लिए खुद की जान की भी परवाह नहीं की। कर्फ्यू की बंदिशों के बावजूद स्‍थानीय मुसलमानों ने जम्‍मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे नंबर एक पर हुए सड़क हादसे के दौरान घायलों की मदद की।

यह हादसा अनंतनाग जिले के बिजबेहारा कस्‍बे के करीब हुआ। श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। इसमें घायल ड्राइवर की मौत हो गई। बिजबेहारा कस्‍बे के निवासी राज्‍य में हुई हिंसा में अपने दो लोगों को गंवाने के बाद दुख में थे।

हालांकि वे निजी दुख और कर्फ्यू को नजरअंदाज करते हुए मौके पर पहुंचे और घायल श्रद्धालुओं को बचाया। एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि स्‍थानीय मुसलमान घायल श्रद्धालुओं को निजी गाडि़यों से अस्‍पताल ले गए। कुछ लोग उन्‍हें श्रीनगर के अस्‍पताल ले गए।

आपको बता दें कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की सुरक्षाबलों से संघर्ष में हुई मौत के बाद पूरी घाटी हिंसा में जल उठी है। अभी तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में आम लोगों से लेकर सुरक्षाकर्मी तक शामिल हैं। अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम, पुलवामा जैसे जिले हिंसा की चपेट में है।

LIVE TV