अभिनेता रजनीकांत को ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से किया गया सम्मानित

सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में विज्ञान भवन में 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में अभिनेता रजनीकांत को 51वें ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। विज्ञान भवन में मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजा कर रजनीकांत के सम्मानित किया। रजनीकांत ने ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद कहा और उन्होने यह पुरस्कार अपने गुरू के. बालचंदर, अपने भाई सत्यनारायण राव और अपने ट्रांसपोर्ट ड्राइवर दोस्त राजबहादुर को समर्पित किया। ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड’ को सिनेमा का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है।

रजनीकांत ने कल (24 अक्टूबर) को ट्वीट करते हुए लिखा की, कल एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि कल दो ख़ास चाज़े होने वाली हैं। पहला- आप सब के प्यार और सपोर्ट की वजह से भारत सरकार से मुझे सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान, ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ मिलेगा।

दूसरा- मेरी बेटी सौंदर्या विशगन ने अपने स्वतंत्र प्रयासों से ‘हूट’ (HOOTE) नामक बहुत ही उपयोगी बनाने का बीड़ा उठाया है और वह इसे भारत से दुनिया के सामने पेश करने जा रही हैं। लोग अब अपनी आवाज़ के माध्यम से अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं, इच्छाओं और विचारों की तरह ही वे अपनी पसंद की किसी भी भाषा में लिखित रूप में अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। मुझे इस अभिनव, उपयोगी और अपनी तरह का पहला ‘हूट ऐप’ (HOOTE APP) मेरी आवाज (एसआईसी) में लॉन्च करने में बहुत खुशी हो रही है।’

सूपरस्टार रजनीकांत ने तमिल सिनेमा में ‘अपूर्व रागंगल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। रजनीकांत ने ‘शिवाजी- द बॉस’ और ‘एंथिरन’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। रजनीकांत को भारत सरकार द्वारा सन 2000 में पद्म-भूषण और 2016 में पद्म-विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।

LIVE TV