अब 21 जून के सूर्यग्रहण पर टिकी निगाहें, साइंटिस्ट का दावा खत्म होगा कोरोना वायरस


लखनऊ.
लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच वैज्ञानिक लगातार कोविड-19 की वैक्सीन खोजने में लगे हुए हैं। हालांकि इसी बीच एक साइंटिस्ट की ओऱ से बीमारी को सूर्य ग्रहण से जोड़कर देखा गया है। साइंटिस्ट का दावा है कि कोरोना वायरस और सूर्य ग्रहण के बीच भी एक कनेक्शन है।


मीडिया रिपोर्टस में चेन्नई के न्यूक्लियर और अर्थ साइंटिस्ट डॉ. केएल सुंदर कृष्णा की ओर से दावा किया गया है कि कोविड-19 महामारी पिछले साल 26 दिसंबर को हुए सूर्य ग्रहण से जुड़ी हुई है। डॉ. के एल सुंदर कृष्ण की ओऱ से मीडिया को बताया गया कि 26 दिसंबर को हुए ग्रहण ने सौरमंडल के बाद ग्रह विन्यास बदल गये। कोरोना वायरस का सीधा कनेक्शन 26 दिसंबर 2019 को हुए ग्रहण से है। इसी के साथ 21 जून को होने वाले सूर्यग्रहण के साथ कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें… शोपियां में इसी महीने में हुआ 17 आतंकियों का सफाया

LIVE TV