अब संसदीय समिति पूछेगी व्हाट्सएप की गोपनीयता को लेकर सवाल, ट्वीटर और फेसबुक के अधिकारियों को तलब

इन दिनों व्हाट्सएप की गोपनीया को लेकर लोग असमंजस में हैं कि उन्हें यह ऐप इस्तेमाल करना चाहिए की नहीं। इसी बीच सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति की 21 जनवरी को बैठक होगी। वहीं बताया जा रहा है कि इस बैठक में व्हाट्सएप की गोपनीयता नीति में बदलाव को लेकर चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में ट्वीटर एवं फेसबुक के भी अधिकारी शामिल होंगे। आपको बता दें उपर्युक्त समिति ने फेसबुक व ट्विटर के अधिकारियों को समन भेज तलब किया है।


 
यदि बात करें लोकसभा सचिवालय के नोटिस की तो उसके मुताबिक समिति की अगली बैठक में व्हाट्सएप की गोपनीयता नीति को एजेंडा बनाया जाएगा। साथ ही नागरिकों की सुरक्षा के अधिकार पर फेसबुक व ट्विटर के प्रतिनिधियों के विचारों को सुना जाएगा। न ही सिर्फ व्हाट्सएप बल्कि डिजिटल दुनिया में महिलाओं की सुरक्षा की पुष्टि भी की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि यह बैठक बृहस्पतिवार शाम 4 बजे से होगी। वहीं 31 सदस्य वाली समिति की अध्यक्षता करते हुए डॉ. शशि थरूर इस मामले पर चर्चा करेंगे।

LIVE TV