अब यूपी में हर सप्ताह दो दिनों का लॉकडाउन

यूपी में कोरोना से बचाव के लिए अब प्रत्येक सप्ताह में दो दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है। इसके तहत अब शनिवार और रविवार को बाजार व मॉल्स बंद रहेंगे। हालांकि इस बाबत अभी तक कोई गाइडलाइन नहीं जारी हुई है।

ज्ञात हो कि इससे पहले योगी सरकार की ओर से 11 व 12 जुलाई को लॉकडाउन की घोषणा की गयी थी। इन दो दिनों के लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में पूरी तरह से शांति देखी गयी। लोगों ने खुद को घरों में कैद रखा। वहीं इस बीच पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। पुलिस ने सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों से सख्ती से नियमों का पालन करवाया। इस दौरान कई लोगों के चालान भी काटे गये। लॉकडाउन के बीच पुलिस आयुक्त लखनऊ सुजीत पांडेय और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने स्वंय कई इलाकों का निरीक्षण किया।

LIVE TV