अब नहीं होगी पढ़ाई बाधित,mp सरकार ने लॉन्च किया “टॉप पैरेंट ऐप”

देश में जारी कोरोना वायरस से सब तरफ लॉकडाउन कर दिया गया है। इस जंग के चलते 21 दिन से सभी स्कूल कॉलेज बंद है। साथ ही देश में होने वाली सभी तरह की प्रोफेशनल और प्रतियोगी परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में बच्चों को पढ़ाई का नुकसान ना हो इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार ने ऑनलाइ पढ़ाने की व्यवस्था कर रही हैं।"टॉप पैरेंट ऐप"

इसके साथ ही केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए कई ऐप लॉन्च किए है,साथ ही बच्चों को पढ़ाने के लिए कई तरह के ऑनलाइन माध्यम शुरु किए हैं। इस बात पर तर्ज देते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने भी बच्चों के पढ़ाई का नुकसान ना हो इसके लिए ऑनलाइन माध्यम शुरु किए हैं।

जानें कब है संकष्टी चतुर्थी, जानिए व्रत कथा, महत्व…   

टॉप पैरेंट ऐप- मध्य प्रदेश सरकार ने घर पर रहकर पढ़ाई करने के लिए एक ऐप लॉन्च किया है। राज्य सरकार ने पेरेंट्स का उनके बच्चों की पढ़ाई में योगदान देने के मकसद से टॉप पैरेंट ऐप को लॉन्च किया है, इस ऐप को bit.ly/topparent से डाउनलोड किया जा सकता है।

ट्विटर पर जानकारी-राज्य सरकार ने इस बारे में टिवटर के जरिए जानकारी साझा की है। इसके अलावा डिजिटल लर्निगं एनहांस प्रोग्राम के तहत भी राज्य में स्टूडेंट्स हर रोज अपने मोबाइल पर इंग्लिश हिंदी और मैथ्स से जुड़े क्वालिटी टेस्ट मटेरियल की स्टडी कर सकते हैं।

LIVE TV