अब गूगल मैप्स बताएगा ऑटो का किराया, ऐसे करें चेक…

यदि आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और गूगल मैप्स इस्तेमाल करते हैं तो गूगल ने आपको क्रिसमस तोहफा दिया है। अब आप गूगल मैप्स के जरिए ही जान सकेंगे कि ऑटो रिक्शा का किराया कितना है।

इसके लिए गूगल ने गूगल मैप्स में ‘पब्लिक ट्रांसपोर्ट’ मोड फीचर लांच किया है।

गूगल मैप्स बताएगा ऑटो का किराया

इस फीचर के जरिए आप जान पाएंगे कि मंजिल तक पहुंचने के लिए कौन-सा रास्त बेहतर होगा और उसका किराया कितना लगेगा। इस फीचर का फायदा गूगल मैप्स के ‘कैब’ मोड में भी उठाया जा सकता है।

गूगल के एक बयान के मुताबिक यह किराया दिल्ली पुलिस और कुछ विशेषज्ञों द्वारा बताए गए आंकड़ों पर आधारित होगा।

गूगल मैप्स के प्रॉडक्ट मैनेजर विशाल दत्ता ने अपने एक बयान में बताया कि फिलहाल अनजान रास्ते पर यात्रियों से अक्सर अधिक पैसे लिए जाते हैं।

अगर चाहिए कन्फर्म रेलवे टिकेट, तो अपनाएं ये ट्रिक साथ ही मिलेगी 75% की छूट…

साथ ही कई बार उन्हें लंबे रास्ते से अपनी मंजिल तक पहुंचना पड़ता है। ऐसे में इस फीचर की मदद से ऑटो-रिक्शा का अनुमानित किराये की जानकारी मिल सकेगी, हालांकि गूगल ने यह नहीं बताया है कि यह फीचर अन्य शहरों के लिए कबतक जारी होगा।

‘गूगल मैप्स’ को अपडेट करना होगा।

गौरतलब है कि हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए गूगल मैप्स ने एक नया फीचर जारी किया था।

इस साझेदारी के बाद गूगल मैप्स में आमिर खान फिरंगी के कैरेक्टर में लोगों को रास्ता बताते नजर आ रहे थे।

LIVE TV