अब गुजरात में भी ‘फैट-टैक्स’!

फैट-टैक्स

नई दिल्ली। केरल में फैट टैक्‍स लागे होने के बाद अब गुजरात सरकार भी इसे लागू करने की सोंच रही है। केरल की तरह गुजरात में भी रेस्टोरेंट चेन में बिकने वाले बर्गर, पिज्जा और दूसरे जंक फूड्स पर 14.5 प्रतिशत फैट-टैक्स लगाने पर विचार हो रहा है। ताकि प्रिवेन्टिव हेल्थकेयर के लिए पैसा जुटाया जा सके।

राज्य के वित्त विभाग के सूत्रों के मुताबिक कई यूरोपीय देशों जैसे डेनमार्क और हंगरी में जंक फूड पर फैट टैक्स लगाया गया है। ताकि लोग जंक फूड से दूर रहे और प्रिवेंटिव हेल्थ केयर के लिए पैसा जुटाया जा सके।

यह भी पढें:- कश्मीर घाटी में लगातार 12वें दिन कर्फ्यू जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

गुजरात में भी जंक और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक फूड का उपभोग बहुत ज्यादा है। फैट-टैक्स का उपयोग जंक फूड के प्रति लोगों में जागरूकता जगाने के लिए भी किया जा सकता है। इससे पहले सरकार केरल और अन्य मॉडल्स का अध्ययन करेगी ताकि यह निर्णय लिया जा सके कि फैट-टैक्स को अगले वित्त वर्ष से लागू करना है या नहीं। इसलिए हो सकता है कि फैट-टैक्स को लेकर हमारे पास विशेष प्रावधान हो, या फिर यह मौजूदा टैक्स संरचना में भी संभव हो। हम इन सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं।

केरल सरकार के इस फैसले के विरूद्ध कई संगठनों का विरोध चल रहा है। वही गुजरात में भी इस फैसले के विरुद्ध का विरोध होने की संभावना जताइ्र जा रही है।

LIVE TV