अबू धाबी: अप्रैल में रखी जाएगी पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला

दुबई। अबू धाबी में इस साल अप्रैल में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी में मंदिर बनाने की योजना को 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां के पहले दौरे के दौरान अबुधाबी सरकार द्वारा मंजूरी दी गई थी।

गल्फ न्यूज की खबर में कहा गया कि विश्वव्यापी हिंदू धार्मिक और नागरिक संगठन, बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इसमें कहा गया कि मंदिर की आधारशिला रखे जाने का समारोह 20 अप्रैल को होगा जिसकी अध्यक्षता बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के मौजूदा गुरु और अध्यक्ष महंत स्वामी महाराज द्वारा की जाएगी।

एक मेजर के अंतिम यात्रा की हो रही थी तैयारी, तभी आ गयी एक और मेजर के शहीद होने की खबर..

आध्यात्मिक गुरु 18 से 29 अप्रैल के बीच यूएई में रहेंगे। अबू धाबी के वली अहद (क्राउन प्रिंस) शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नहयन ने मंदिर के निर्माण के लिये 13.5 एकड़ जमीन तोह्फे में दी है। यूएई सरकार ने इतनी ही जमीन मंदिर परिसर में पार्किंग सुविधा के निर्माण के लिये दी है।

LIVE TV