अपने देश की चिंता छोड़ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अलाप रहे कश्मीर का राग, लगाया पीएम मोदी पर ये आरोप

जहां एक तरफ़ पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी के खिलाफ लड़ रही है और अपने लोगों को इसके कहर से बचाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने  देश की चिंता छोड़ कश्मीर  का राग अलाप रहे हैं.

इमरान

 

इमरान खान ने एक के बाद एक ट्वीट करके कश्मीर को लेकर अपनी नीचता का प्रदर्शन किया है. इमरान खान  ने कहा,’हम IOJK की जनसांख्यिकी को बदलने के इस नए भारतीय प्रयास को खारिज करने में कश्मीरियों के साथ खड़े हैं. ‘

‘भारत इंटरनेशनल और UNSC प्रस्ताव का उल्लंघन कर रहा है’

इसके साथ इमरान खान ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में जो किया जा रहा है वो निंदनयी है, क्योंकि कोविद-19 महामारी पर अंतरराष्ट्रीय फोकस का फायदा उठाकर बीजेपी हिंदुत्व वर्चस्ववादी एजेंडे को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है. यूएन और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को रोकना चाहिए. भारत UNSC प्रस्तावों और इंटरनेशनल कानून का निरतंर उल्लंघन कर रहा है.

 

अपने आवाम की परवाह नहीं करने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान ने आगे कहा, ‘सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों और संधियों को दरकिनार कर जम्मू-कश्मीर के डिमॉग्रफी को अवैध तरीके से बदलने की नस्लभेदी हिंदुत्व श्रेष्ठता वाली मोदी सरकार की निरंतर की जा रही कोशिशों की हम कड़ी निंदा करते हैं.’

‘चौथी जिनेवा संधि का उल्लंघन है’

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से भी गैरजिम्मेदाराना बयान सामने आया. विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘यह गैर कश्मीरियों को इस क्षेत्र में बसाने के लिए भारत का एक और गैर कानूनी कदम है. इसमें कहा गया, ‘ यह चौथी जिनेवा संधि समेत अंतरराष्ट्रीय कानूनों का साफ उल्लंघन है.’

 

बता दें कि भारत सरकार ने बुधवार को नए अधिवास नियमों को जारी किया, जिसके तहत इसमें उनको भी मूल निवासी का दर्जा मिलेगा जो केंद्र शासित प्रदेश में 15 साल से रह रहा है.

LIVE TV