अपनी हजारों कारों को वापस मंगाएगी ये कंपनी, लगातार बढ़ रहा ये खतरा

नई दिल्ली। पॉर्श कंपनी ने घोषणा की है कि कंपनी अपनी 42 हजार से ज्यादा कारें वापस मंगाएगी। जी हां, चीनी बाजार में बिकी अपनी 42 हजार से अधिक कारों को आग से संभावित जोखिमों के कारण कंपनी इसे वापस मंगाएगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रविवार की खबर में कहा गया है कि राज्य प्रशासन बाजार नियमन (एसएएमआर) के अनुसार पॉर्श की कारों की चीन में बिक्री करने वाली कंपनी 7 अक्टूबर से चीन में 1 नवंबर 2010 और 13 सितंबर, 2016 के बीच निर्मित 42,070 आयातित पैनामेरा मॉडल कारें वापस लेना शुरू करेगी।

पोर्श की चीन स्थित बिक्री कंपनी 24 जून से वापस बुलाने की सूची के मुताबिक वाहनों की जांच शुरू करेगी और अस्थायी रूप से शॉर्ट सर्किट के जोखिम को कम करने के लिए उन वाहनों में सीलिंग स्ट्रिप्स और रिले जोड़ देगी।

इन चार राज्यों के राज्यपालों ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात

कारों की वापसी 7 अक्टूबर से औपचारिक रूप से शुरू होने पर कंपनी एयर-कंडीशनर ब्लोअर की नियंत्रण इकाई को निशुल्क बदलेगी।

LIVE TV