बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर समेत 13 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज…

फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर अभिनेता अनुपम खेर की मुश्किल बढ़ गई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए बिहार के एक कोर्ट ने मंगलवार को अनुपम और 13 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। अनुपम ने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई है। पिछले दिनों ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फिल्म विवादों में है।

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर समेत 13 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज..,

गूगल, यूट्यूब से ट्रेलर हटाने की मांग

  1. दिल्ली हाईकोर्ट में भी ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के खिलाफ याचिका लगाई गई। इसमें ट्रेलर को आईपीसी की धारा 416 का उल्लंघन बताया गया, इसके तहत किसी जीवित व्यक्ति का हमशक्ल बनने की इजाजत नहीं है।
  2. ट्रेलर को गूगल, यूट्यूब और इंटरनेट से हटाने की मांग की गई है।
  3. कोर्ट ने दिल्ली की फैशन डिजाइनर पूजा महाजन की याचिका को सोमवार को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। जस्टिस विभु बखरु ने उन्हें डिविजनल बेंच में जनहित याचिका लगाने की सलाह दी थी।

लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए मोहम्मद सलाह

  1. ट्रेलर में मनमोहन की जिंदगी के उतार-चढ़ाव

    फिल्म मनमोहन सिंह पर आधारित है। ट्रेलर में उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है।

  2. सोनिया गांधी का रोल जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट और राहुल के रोल में अर्जुन माथुर नजर आएंगे। अहाना कुमरा प्रियंका गांधी और दिव्या सेठ मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका में हैं।

 

LIVE TV