अनुच्छेद 370 हटाने पर शोएब अख्तर ने दिया आपत्तिजनक बयान…

पाकिस्तान के दमदार खिलाड़ी शोएब अख्तर ने जम्मू – कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के विरोध में आपत्तिजनक बयान दिया हैं. देखा जाये तो उनका खाना हैं कि भारत सरकार नागरिको पर अत्याचार कर रही हैं.

 

बतादें कि अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसमें एक बच्ची की तस्वीर है, जिसकी एक आंख पर पट्टी बंधी है. इस तस्वीर पर लिखा है, आप त्याग को परिभाषित करते हैं. हम आपकी आजादी के लिए प्रार्थना करते हैं और इस मकसद के लिए जीना शानदार है.

 जम्मू और कश्मीर में हालात सामन्य: J-K के प्रधान सचिव रोहित कंसल

जहां पाकिस्तानी सरकार ने हमेशा जम्मू-कश्मीर को भारत में शामिल करने पर आपत्ति जताई है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर पाकिस्तान तिलमिला गया है. इमरान खान सरकार ने भारत के साथ कूटनीतिक संबंधों में कमी की है. भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को पाकिस्तान ने निष्कासित कर चुका है.

इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. इस कदम के बाद भारत ने दिल्ली से अटारी के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस को रद्द कर दिया. इसके अलावा दोनों देशों के बीच दिल्ली-लाहौर समेत अन्य बस सेवाओं को बंद कर दिया गया है.

पाकिस्तान दुनिया भर के देशों से कश्मीर मुद्दे पर भारत सरकार के फैसले के खिलाफ समर्थन हासिल करने के लिए गिड़गिड़ा रहा है. लेकिन कई देश साफ कर चुके हैं कि जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार का फैसला उसका आंतरिक मसला है. लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तान भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आ रहा है.

दरअसल पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह ने तो यहां तक कह दिया कि अल्लाह की लाठी में आवाज नहीं होती. अगर चल गई तो नरेंद्र मोदी का गुरुर खाक में मिल जाएगा. कुरैशी ने कहा कि वह कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाएंगे. अगर हम एकजुट नहीं हुए तो इतिहास हमें माफ नहीं करेगा.

 

 

 

LIVE TV