अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर कृषि मंत्री ने दी ये प्रतिक्रिया

REPORT- विकास सौलोमन

कानपुरः कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रही है,कांग्रेस पार्टी के कई नेताओ की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है | इस पर कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही का कहना है कि इसके बारे में केंद्र सरकार ने ऐतहासिक ठोस कदम उठाये है | उसका देश की सारी जनता ने स्वागत किया है और हम भी उसी भावनाओ के साथ है |

कृषि मंत्री चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविधालय में कई योजनाओ का लोकार्पण करने पहुंचे थे | योजनाओ का लोकार्पण के बाद उन्होंने कृषि शिक्षा के बारे में बताते हुये कहा कि जब से योगी सरकार आयी है कृषि शिक्षा को बल मिला है |

उत्तर प्रदेश में 20 कृषि विज्ञान केंद्र बनाये जा रहे है जिसमे 17 की सहमति आईसीआर से मिल चुकी है और उसको बनाने के लिये भूमि का चयन कर लिया गया है | पिछले दो साल के भीतर डेढ़ सौ करोड़ के भीतर की धनराशि विभिन्न विश्वविद्यालयों के परियोजनाओ में देकर कोशिश करी है कि विश्वविद्यालयों के भीतर कृषि शिक्षा का पाठ्यक्रम ठीक प्रकार से चलाया जाय जिससे विद्यार्थी कुशल होकर निकले |

प्रदेश सरकार द्धारा किसानो के कल्याण के लिये चलाई जा रही योजनाओ पर कृषि मंत्री ने कहा कि बीते मंगलवार को कैबनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि प्रदेश के किसानो को चौबीस हजार मैट्रिक टन जिप्सम उपलब्ध कराया जायेगा |

पर्यावरण के लिए सरकार की बड़ी पहल, लगाए जाएंगे 58 लाख पौधे

भारत सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से पचास परसेंट का अनुदान था उस पर पच्चीस परसेंट का टॉप अप राज्य की ओर से दिया है | इस प्रकार से हमारी कोशिश है कि भूमि की गुणवत्ता का व उसमे जो सूक्ष्म तत्व होते है उनका समावेश ठीक से किया जा सके और कुशल भूमि सुधार कार्यक्रम को बेहतर तरीके से चलाया जा सके |

LIVE TV