अनिल देशमुख पर सरकारी एजेंसियों का शिकंजा, 12 ठिकानों पर CBI का छापा

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती हुई नंजर आ रही है। सरकारी एजेंसियों का शिकंजा लगातार उनपर कसता जा रहा है। सीबीआई ने अनिल देशमुख के 12 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। यह छापेमारी 100 करोड़ रुपये की वसूली को लेकर की गई है। बता दें कि अहमदनगर और मुंबई में डीसीपी राजू भुजबल के आवासों और पुणे और मुंबई में एसीपी संजय पाटिल के आवासों पर छापेमार कार्रवाई की गई। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद नगर ठिकाने पर भी सीबीआई ने छापा मारा गया है। पुणे में एसीपी संजय पाटिल के घर पर भी छापेमारी हुई। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई की टीम ने थाने, नासिक, सांगली, अहमद नगर और पुणे समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने कल 12 जगह सर्च की थी। छापेमाारी के दौरान सीबीआई को केस से जुड़े कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस बरामद हुए हैं।

LIVE TV