कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कही ये बात

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में 60 से ज्यादा सांसदों ने हिस्सा लिया. बीते दिन लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर निशाना साधते हुए ऐसे बयान दिए जिसे बीजेपी ने लपक लिया. इन्हीं बयानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधने का जरिया बना लिया और एक-एक कर उनका जवाब दिया.

अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस की ऊंचाई गिरती नहीं

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ऊंचाई इतनी ज्यादा है कभी गिरती नहीं, थोड़ी दुबली-पतली जरूर हो सकती है. उन्होंने कहा कि आज हमारे 52 सांसद हैं तो हालत दुबली जरूर है लेकिन ऊंचाई कम नहीं हुई है. इस बयान को प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधने का जरिया बना लिया. सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए पीएम ने कहा कि सदन में कहा गया कि हमारी ऊंचाई को कोई कम नहीं कर सकता. ऐसी गलती हम नहीं करते, हम किसी की लकीर को छोटी करने में अपना समय बर्बाद नहीं करते, हम अपनी लकीर लंबी करने में जीवन खपा देते हैं.

कांग्रेस पर तंज करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि आप जड़ों से उखड़ चुके हैं. आपका और ऊंचा होना मेरे लिए संतोष का विषय हैं क्योंकि आप जमीन खो चुके हैं. हमारा सपना ऊंचा होने का नहीं जड़ों की गहराई से जुड़ने का है ताकि देश को और मजबूती दी जा सके.

राहुल-सोनिया को जेल में रख पाए

अधीर रंजन के भाषण के दौरान जब बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस कार्यकाल के घोटालों का जिक्र किया तो जवाब में चौधरी ने कहा कि कोयला और टूजी में आज तक किसी को पकड़ कर रख पाए आप लोग, अब तक तो 6 साल हो गए आपकी सरकार को. चौधरी ने कहा कि आज तक क्यों सोनिया गांधी और राहुल गांधी बाहर हैं, क्यों नहीं इन्हें जेल में नहीं डाल देते, हम तो चाहते हैं कि देश का कानून मजबूत हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो. पीएम मोदी ने मंगलवार को इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश में आपातकाल नहीं है और हम लोग कानून मानते हैं, जो लोग आज जमानत पर हैं वह इंजॉय करें, दोषियों के खिलाफ कानून के दायरे में कार्रवाई की जाएगी.

बारिश के शुरू होते ही वृहद वृक्षारोपण को पूरा करने में लगा जिला प्रशासन

गंदी नाली से PM मोदी की तुलना

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्वामी विवेकानंद से प्रधानमंत्री की तुलना को गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि नाम नरेंद्र होने से समानता नहीं की जा सकती. इस पर जब बीजेपी सांसदों ने कहा कि आप भी तो इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा कहते थे, इस पर चौधरी ने कहा कि मां गंगा और गंदी नाली की तुलना नहीं की जा सकती. इस पर सदन में खूब हंगामा हुआ. बाद में संसद से बाहर चौधरी ने अपने इस बयान के लिए पीएम मोदी से माफी मांगी.

इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां अच्छी बातें भी बताई गईं, कुछ तीखी बातें भी बताई गईं, ज्यादातर लोगों ने चुनावी सभाओं की छाया वाली बाते बताई , हर एक का अपना-अपना एजेंडा है, उसपर मुझे कुछ कहना नहीं है.

कांग्रेस ने देश को ये दिया

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस के शासनकाल में लागू की गईं योजनाओं का खूब बखान किया. उन्होंने कहा कि देश में परमाणु रिसर्च की नींव नेहरू के वक्त में होमी भाभा के साथ मिलकर रखी गई थी. चौधरी ने कहा कि देश को मिसाइल सिस्टम और टेलिकॉम कांग्रेस ने दिया, साथ ही RTI, RTE, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा कांग्रेस की ही देन है.

कांग्रेस नेता के इस बयान का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने अपने जवाबी भाषण में कहा कि देश को आपातकाल भी कांग्रेस ने ही दिया. पीएम ने कहा कि बताओ देश में आपातकाल किसने लगाया, जब संविधान की आत्मा को कुचल दिया गया था. देश की मीडिया को दबोच दिया गया. हिन्दुस्तान को जेलखाना बना दिया गया, सिर्फ इसलिए कि किसी की सत्ता न चली जाए. पीएम मोदी ने कहा कि न्यायपालिका का अनादर कैसे होता है वह उसका जीता-जागता उदाहरण है. आज हम 25 जून को लोकतंत्र के प्रति अपना समर्पण फिर एक बार देना होगा. संविधान को कुचलने का पाप कोई भूल नहीं सकता, यह दाग कभी मिटने वाला नहीं है.

आगरा के ब्रह्मकुमारी आश्रम में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार

नेहरू का नाम तो ले लेते

देश के तरक्की को इतिहास को कोई नहीं माने और सम्मान न दे तो इसे धोखा कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में एक बार नेहरूजी का नाम लिया होता, हमें भी अच्छा लगता और इससे आप छोटे नहीं हो जाते. इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने तो अपने भाषण में नरसिम्हा राव से लेकर मनमोहन सिंह का जिक्र तक नहीं किया, जबकि मैंने हमेशा पिछली सरकारों को श्रेय दिया है. हम किसी के भी योगदान को नहीं नकारते, सवा सौ करोड़ देशवासियों में सब कोई आते हैं और उन्हीं की वजह से देश आगे बढ़ा है. उन्होंने आखिर में कहा कि अब देश को कर्तव्यों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ना होगा, तभी नेहरूजी के सपने को पूरा किया जा सकता है.

LIVE TV