अधिकारियों में CM योगी के आदेश का खौफ, पुलिस अधिकारी खुद चेकिंग अभियान में शामिल

REPORT-VINEET TIWARI/HAMIRPUR

यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों का ख़ौफ़ अब पुलिस में भी दिखने लगा है. इसी के चलते खुद जिले के एसपी को हेलमेट चेक करने के लिए सड़कों में उतारना पड़ा साथ ही साथ सरकार का लोगो लगाए गाड़ियों का चालान करना पड़ा औऱ तो और सड़क किनारे अतिक्रमण किये दुकानदारों का चालान करके सड़क से दुकान दूर करने की चेतावनी भी देनी पड़ी.

जांच में जुटे अधिकारी

मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय का है जहां आज योगी की फटकार के बाद खुद एसपी को अपने कर्मियों के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाना पड़ा. इस दौरान एसपी ने बिन हेलमेट लगाए बाइक सवारों का चालान करते हुए उन्हें हेलमेट लगाने के फायदे बताकर उन्हें हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया.

सोनभद्र में रावर्ट्सगंज के सीएमओ कार्यालय में आग, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँच कर पाया आग पर काबू

साथ ही साथ यूपी सरकार या केंद्र सरकार लिखे प्राइवेट वाहनों का भी चालान किया गया साथ ही उनके स्लोगन निकल दिए गये.

इस अभियान को खुद एसपी ने घूम घूम कर चलाया जिसके बाद उहोने सड़क किनारे अतिकरण किये दुकानदारो का चालान करते हुये उन्हें सड़क से दूर रहने की सलाह भी दी.

LIVE TV